बागियों के तेवर नहीं हो रहे कम

सारणी

भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से नगरपालिका परिषद सारणी में अपना प्रत्याशी आरती झरबड़े को बनाया है। जिससे डेहरिया समाज का विरोध लगातार बढ़ने लगा है। डेहरिया समाज की बैठक रविवार रात 9 बजे से 11  शोभापुर के जैरी चौक में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल महामंत्री मिश्रीलाल सोनी के निवास पर हुई ।जहां पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को इस बार विजय श्री का ताज ना पहनने दिए का संकल्प लिया है ।साथी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज डेहरिया भी आज अपनी पत्नी का नामांकन निर्दलीय रूप से सोमवार को भर सकते हैं। मनोज डेहरिया ने बताया कि विगत 7 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी उनका उपयोग कर रही है ।जबकि उन्हें नगरपालिका में अध्यक्ष का टिकट देने का आश्वासन दिया था अब पार्टी उनको महत्व नहीं दे रही है ।तो वह इस पार्टी में रहकर अपना समय क्यों बर्बाद करें जिसे देखते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ निर्दलीय लड़ने का निर्णय लिया है ।हालांकि भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से उन्हें मनाने का दौर अभी जारी है। यदि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मनोज डेहरिया शोभापुर पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा तो निश्चित तौर से सारणी मंडल के कई जिम्मेदार पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी से भीतरघात करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

Source : Pramod gupta

3 + 1 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]