पूरे प्रदेश में गर्म हवाओं के थपेड़ों ने बेचैनी बढ़ा दी, सबसे अधिक 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दमोह में दर्ज किया गया

भोपाल
मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के दौरान मंगलवार को सूरज जमकर तमतमाया। इसके चलते पूरे प्रदेश में गर्म हवाओं के थपेड़ों ने बेचैनी बढ़ा दी। प्रदेश में सबसे अधिक 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दमोह में दर्ज किया गया।

जो इस सीजन का दिन का सबसे अधिक तापमान है। इसके साथ ही दमोह मंगलवार को देश के मैदानी क्षेत्र के सबसे गर्म शहरों में पांचवें नंबर पर रहा। प्रदेश के 18 शहरों में अधिकतम तापमान 42 से 44.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार हवाओं का रुख दक्षिणी होने से पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

यहां हुआ मतदान, यह रहा अधिकतम तापमान
लोकसभा क्षेत्र-- छह मई --सात मई
भोपाल -- 40.7-- 42.4
ग्वालियर -- 41.8-- 42.6
सागर --41.6 --42.7
गुना --41.8 --43.2
बैतूल-- 39.7 --41.2

Source : Agency

12 + 3 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]