नई दिल्ली
जून महीने में वट-सावित्री व्रत जैसे लोकप्रिय त्योहार पड़ने वाले हैं, यही नहीं इस महीने साल 2021 का पहला सूर्यग्रहण भी लगेगा जो कि इंडिया में आंशिक रूप से नजर आएगा। सूर्यग्रहण 10 जून को है। यहां हम आपके लिए लाए हैं पूरे महीने के त्योहारों की पूरी लिस्ट, जो कि निम्मलिखित है।
02 जून - कालाष्टमी भगवान काल भैरव की पूजा का दिन
06 जून - अपरा एकादशी या भद्रकाली एकादशी या जलक्रीड़ा एकादशी
08 जून - मासिक शिवरात्रि
10 जून - वट सावित्री व्रत, रोहिणी व्रत, अमावस्या, शनि जयंती, 2021 का पहला सूर्य ग्रहण
13 जून - महाराणा प्रताप जयंती
14 जून - विनायक चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित है
20 जून - पितृ दिवस, गंगा दशहरा
21 जून - निर्जला एकादशी
22 जून - भूमि प्रदोष यह व्रत भगवान शिव को समर्पित है
24 जून - वरिष्ठ पूर्णिमा
27 जून - संक्रांति चतुर्थी यह तिथि भगवान गणेश को समर्पित है।
क्या होता है सूर्य ग्रहण ?
भौतिक विज्ञान की दृष्टि से जब सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता है तो चंद्रमा के पीछे सूर्य की इमेज कुछ समय के लिए ढक जाता है, इसी घटना को 'सूर्य ग्रहण ' कहा जाता है। पृथ्वी सूरज की परिक्रमा करती है और चांद पृथ्वी की। कभी-कभी चांद, सूरज और धरती के बीच आ जाता है। फिर वह सूरज की कुछ या सारी रोशनी रोक लेता है जिससे धरती पर अंधेरा फैल जाता है। इस घटना को 'सूर्य ग्रहण' कहा जाता है।
कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण ?
2021 को साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को लगेगा, जो कि उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में आंशिक, जबकि उत्तरी कनाडा, ग्रीनलैंड और रूस में पूर्ण रूप से दिखाई देगा, हमारे देश भारत में ये ग्रहण आंशिक होगा और इसका सूतक काल प्रभावी होगा।
Source : Agency