सिरोही-रोहिड़ा पुलिस टीम ने गांजे के पौधों के अवैध परिवहन पर आरोपी को पकड़ा

सिरोही.

रोहिड़ा पुलिस टीम ने गांजा के अवैध रूप से परिवहन करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से सात किलोग्राम गांजा के 130 हरे पौधे जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार रोहिड़ा थानाधिकारी जितेंद्र सिंह की अगुवाई में टीम ने अरणु आफली, वालोरिया, पीएस रोहिड़ा जिला सिरोही निवासी मोहनलाल पुत्र सोनाराम गमेती भील को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के पास से सात किलोग्राम गांजा के 130 हरे पौधे जब्त किए गए हैं। कारवाई में कांस्टेबल श्रवण कुमार, गंगाराम, शंकरलाल और रामलाल की टीम सम्मिलित रही।

Source : Agency

9 + 1 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]