ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटन्स की जमकर की धुलाई, एक ओवर में लूटे 31 रन, मोह‍ित शर्मा के उड़े होश

नई दिल्ली

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) जीत की पटरी पर लौट आई है. इस टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की है. बुधवार (24 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 4 रनों से करारी शिकस्त दी.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 225 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में गुजरात टीम ने 220 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया.

गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 39 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. जबकि डेविड मिलर ने 23 गेंदों पर 55 रन जड़ दिए. ओपनर ऋद्धिमान साहा ने 39 रन बनाए.

जबकि दिल्ली टीम के लिए रसिख सलाम ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके. मुकेश कुमार, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्किया को 1-1 सफलता मिली.

गुजरात की पारी का स्कोरकार्ड: (220/8, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
शुभमन गिल 6 एनरिक नॉर्किया 1-13
ऋद्धिमान साहा 39 कुलदीप यादव 2-95
अजमतुल्लाह 1 अक्षर पटेल 3-98
साई सुदर्शन 65 रसिख सलाम 4-121
शाहरुख खान 8 रसिख सलाम 5-139
राहुल तेवतिया 4 कुलदीप यादव 6-152
डेविड मिलर 55 मुकेश कुमार 7-181
साई किशोर 13 रसिख सलाम 8-206

ऋषभ पंत और अक्षर ने जड़ी तूफानी फिफ्टी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट गंवाकर 224 रन बनाए. कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने धांसू अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली. पंत ने 43 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेली. इस दौरान 8 छक्के और 5 चौके जमाए. जबकि अक्षर ने 43 गेंदों पर 66 रन बनाए.

आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स आए और उन्होंने 7 गेंदों पर धांसू अंदाज में नाबाद 26 रन जड़े. गुजरात के लिए तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि स्पिनर नूर अहमद ने 1 विकेट लिया.

आख‍िरी के 5 ओवर में पंत ने कर दिया खेला

दिल्ली की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी और जब 15 ओवर्स का खेल हो चुका था, उस समय पंत 26 गेंदों पर 34 रन बनाकर खेल रहे थे. वहीं दूसरी ओर उनके साथ अक्षर पटेल तब 50 रन बनाकर नाबाद थे. दिल्ली की टीम का स्कोर तब 127/3 था. इसके बाद के आख‍िरी के 5 ओवर्स में जो कुछ हुआ, वह सब कुछ हैरान कर देने वाला था. अक्षर (66), पंत (88) को अंत में ट्रिस्टन स्टब्स का भी साथ मिला, ज‍िन्होंने सात गेंदों में 26 रन की पारी खेली. इस तरह द‍िल्ली ने 20 ओवर्स में 224 रन बना डाले.

ऐसे आए दिल्ली के रन

16वां ओवर: 16 रन
17वां ओवर: 14 रन
18वां ओवर: 14 रन
19 वां ओवर: 22 रन
20वां ओवर: 31 रन

आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बॉलिंग

0/73 - मोहित शर्मा (GT) बनाम DC, दिल्ली, 2024
0/70 - बासिल थम्पी (SRH) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2018
0/69 - यश दयाल (GT) बनाम KKR, अहमदाबाद, 2023
0/68 - रीस टॉपले (RCB) बनाम SRH, बेंगलुरु, 2024

द‍िल्ली के लिए आईपीएल मैच में 50 से अधिक स्कोर, विकेट और एक कैच

(66, 1/28, 3 कैच) - अक्षर पटेल बनाम जीटी, दिल्ली, 2024
(54, 4/17, 2 कैच) - जेपी डुमिनी बनाम एसआरएच, विशाखापत्तनम, 2015
(53, 1/7, 1 कैच) - पॉल कॉलिंगवुड बनाम केकेआर, दिल्ली, 2010
(71, 1/21, 1 कैच) - वीरेंद्र सहवाग बनाम सीएसके, चेन्नई, 2008

दिल्ली की पारी का स्कोरकार्ड: (224/4, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
फ्रेजर-मैकगर्क 23 संदीप वॉरियर 1-35
पृथ्वी शॉ 11 संदीप वॉरियर 2-36
शाई होप 5 संदीप वॉरियर 3-44
अक्षर पटेल 66 नूर अहमद 4-157

दिल्ली ने पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम ने अब तक इस सीजन में 9 में से 4 मैच जीते और 5 हारे हैं. इस जीत के साथ टीम ने पॉइंट्स टेबल में 8वें से छठे नंबर पर लंबी छलांग लगाई है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को अब अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे. ऐसे में उसके लिए अपने सभी मैच करो या मरो वाले रहेंगे.

दूसरी ओर गुजरात टीम ने अब तक 9 में से 4 जीते और 5 हारे हैं. शुभमन गिल की कप्तानी वाली यह गुजरात टीम अभी पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर खिसक गई है.

अहमदाबाद में गुजरात पर भारी है दिल्ली की टीम

गुजरात टीम का यह तीसरा ही आईपीएल सीजन है. उसने 2022 में एंट्री की थी. तब से अब तक गुजरात और दिल्ली के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात ने 2 और दिल्ली टीम ने 3 मैच जीते हैं.

दिल्ली Vs गुजरात हेड-टु-हेड

कुल मैच: 5
दिल्ली जीता: 3
गुजरात जीता: 2

Source : Agency

15 + 8 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]