रामनवमी आज: भगवान श्रीराम की इन मुहूर्त में ना करें पूजा 

नई दिल्ली 
चैत्र नवरात्रि का आज आखिरी दिन है। चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि को रामनवमी मनाते हैं। इस साल रामनवमी 21 अप्रैल दिन बुधवार को है। हिंदू पंचांग के अनुसार, 21 अप्रैल की देर रात 12 बजकर 43 मिनट तक अष्टमी तिथि थी। इसके बाद नवमी तिथि प्रारंभ हो गई थी। जो कि 22 अप्रैल की देर रात 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगी। इसके बाद दशमी तिथि लग जाएगी।

पुष्य नक्षत्र में मनाई जा रही रामनवमी-

रामनवमी के दिन सुबह 07 बजकर 59 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा। पुष्य नक्षत्र को ज्यादातर शुभ कार्यों के लिए उत्तम माना जाता है। इसलिए इस शुभ मुहूर्त में मांगलिक कार्य हो सकेंगे। 
 

रामनवमी के दिन बनने वाले शुभ संयोग-

रामनवमी के दिन इस साल करण, बालव दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा। इसके बाद कौलव - 12:35 ए एम, अप्रैल 22 तक रहेगा। बालव और कौलव को ज्योतिष शास्त्र में शुभ माना जाता है। ऐसे में इस दौरान शुभ कार्य किए जा सकते हैं। 

रामनवमी पर बन रहा शूल योग-

इस साल रामनवमी के दिन शूल योग शाम 06 बजकर 43 मिनट तक रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में शूल योग को शुभ नहीं माना जाता है। शूल की पहली 5 घटी को सभी कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है। इसलिए प्रारंभ के 5 घटी कार्यों में अच्छे कार्य वर्जित होते हैं।

 रामनवमी पर पूजा के सभी शुभ मुहूर्त-

ब्रह्म मुहूर्त- 04:10 ए एम, अप्रैल 22 से 04:54 ए एम, अप्रैल 22 तक।
प्रातः सन्ध्या- 04:32 ए एम, अप्रैल 22 से 05:39 ए एम, अप्रैल 22 तक।
विजय मुहूर्त- 02:17 पी एम से 03:09 पी एम तक।
गोधूलि मुहूर्त- 06:22 पी एम से 06:46 पी एम तक।
रवि योग- 07:59 ए एम से 05:39 ए एम, अप्रैल 22 तक।
निशिता मुहूर्त- 11:45 पी एम से 12:29 ए एम, अप्रैल 22 तक।

मां सिद्धिदात्री आज इन राशि वालों पर बरसाएंगी असीम कृपा, जानें कैसा रहेगा आपका रामनवमी का दिन
रामनवमी पर बनने वाले अशुभ मुहूर्त-

राहुकाल- 12:07 पी एम से 01:44 पी एम तक।
यमगण्ड- 07:16 ए एम से 08:53 ए एम तक।
गुलिक काल- 10:30 ए एम से 12:07 पी एम तक।
दुर्मुहूर्त- 11:42 ए एम से 12:33 पी एम तक।
वर्ज्य- 08:56 पी एम से 10:33 पी एम तक।      
गण्ड मूल- 07:59 ए एम से 05:39 ए एम, अप्रैल 22 तक।

Source : Agency

14 + 5 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]