Rajasthan News: BITS में पीएचडी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या

पीलानी/झुंझुनू.

बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पीलानी में केमिकल में पीएचडी की सेकंड ईयर की एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में फिलहाल पुलिस प्रशासन व इंस्टीट्यूट प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। जींद, हरियाणा की रहने वाली छात्रा दीक्षा रोहिल्ला (25) बीट्स में केमिकल में पीएचडी सेकंड ईयर की छात्रा थी और ऑर्गेनिक, सिंथेसिस विषय में डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में पीएचडी कर रही थी।

कैंपस के बुद्ध भवन में आत्महत्या से पहले छात्रा ने एक कागज पर परिवार के लिए एक दो लाइन मैसेज लिखा। दीक्षा ने अपने छोटे भाई के लिए लिखा- मम्मी का ध्यान रखना, मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। फिलहाल आत्महत्या की वास्तविक वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। हॉस्टल वार्डन ने घटना की सूचना मिलने पर बीट्स की हायर अथॉरिटी को इस बारे में सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बाद में शव को बिड़ला सार्वजनिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मामले में रिपोर्ट भी परिजनों के आने के बाद ही दर्ज की जाएगी। बीट्स प्रशासन की ओर से आधिकारिक रूप से किसी ने भी इस बारे में अधिक जानकारी देने में असमर्थता जताई है।

Source : Agency

13 + 3 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]