लोकसभा चुनाव में एक बूथ पर आए तीन ही वोटर, गांव में वोट बहिष्कार

औरंगाबाद.

बिहार की औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में औरंगाबाद विधानसभा के नेहुटा गांव स्थित बूथ संख्या 97 पर सिर्फ तीन मतदाता ही वोट डाल पाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विकास से यह गांव कोसों दूर है और मूलभूत सुविधाओं से भी यह वंचित है। यहां के वोटरों की कुल संख्या की बात करें तो 944 वोटर हैं, जिनमें पुरुष 524 जबकि महिला वोटर 420 की संख्या में मौजूद हैं।

इस बारे में जब मतदान अधिकारी से बात की गई तो तब उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। बिहार की औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में औरंगाबाद विधानसभा के नेहुटा गांव स्थित बूथ संख्या 97 पर सिर्फ तीन मतदाता ही वोट डाल पाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विकास से यह गांव कोसों दूर है और मूलभूत सुविधाओं से भी यह वंचित है। यहां के वोटरों की कुल संख्या की बात करें तो 944 वोटर हैं, जिनमें पुरुष 524 जबकि महिला वोटर 420 की संख्या में मौजूद हैं।

Source : Agency

13 + 5 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]