दौसा में ओवरस्पीड कार डिवाइडर से टकराने से एक की मौत

दौसा.

दौसा की तरफ से लालसोट जा रही तेज रफ्तार कार के टिटोली टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण फ्रंट सीट पर बैठे रामधन मीना, निवासी गोपालपुरा की कार के शीशे से गला कटने के कारण मौत हो गई। हादसा दौसा जिले के नांगल राजावतान इलाके के कोथून-मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर हुआ पुलिस ने बताया कि हो सकता है ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।

टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हादसे के अनुसार गाड़ी आते ही टोल पर बने डिवाइडर जा घुसी। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव का काम शुरू किया और दोनों कार सवारों को अस्पताल पहुंचाया, जहां कार के शीशे से गला कटने के कारण एक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, वहीं गंभीर घायल का जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

Source : Agency

5 + 2 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]