बालों के झड़ने और फिजी को दूर करने के लिए घरेलू उपाय: स्वास्थ्यप्रद और प्रभावी नुस्खे

आजकल बढ़ती गर्मी कारण हमारे बाल बहुत ही खराब होने लगे हैं, जिसके लिए हम कई तरह के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। इनकी वजह से बालों का रूखापन, बेजान होना, और टूटना आम बात हो हो गई है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए कई लोग महंगे केराटिन ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर पर बहुत ही कम खर्च में केराटिन जैसा ट्रीटमेंट पाया जा सकता है?

जी हां, ये सच हैं और अगर आपके मन में यही सवाल आ रहा है कि कैसे, तो फिक्र न करें। आज हम आपको इस लेख में एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल करके आपके बाल इतने ज्यादा सिल्की और स्मूथ हो जाएंगे कि हर कोई आपसे बस यही पूछेगा कि 'तुमने केराटिन करवाया है क्या?' तो क्या आप तैयार हैं इस नुस्खे को अपनाने और अपने खूबसूरत बालों को लहराने के लिए? आइए जानते हैं कैसे तैयार करें ये नुस्खा।

किन चीजों की पड़ेगी जरूरत?

15-20 भिंडी
2 चम्मच नारियल का तेल
1 चम्मच बादाम का तेल
1/4 पानी
1 चम्मच कॉर्न स्टार्च

ऐसे करें फार्मूला तैयार-

सबसे पहले भिंडी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर, एक पैन में कप पानी डालकर करीब 10 मिनट तक उबाल लें।
जब इसका मिक्सचर चिपचिपा होने लगे तो गैस बंद कर दें और फिर इसे ठंडा होने के बाद मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें।
इसके बाद एक बाउल लें और उसे ऊपर से सूती कपड़े डालकर ढक दें जिससे ये छलनी की तरह बन जाए।
अब इसके ऊपर भिंडी का मिक्सचर डालें और फिर कपड़े को चारों कोनों से पकड़कर टाइट करके निचोड़ लें।
ऐसा करने से भिंडी का सारा पानी निचुड़ जाएगा। इसकी प्यूरी को एक बाउल में रख दें।
अब एक दूसरा बाउल लें और उसमें एक चम्मच कॉर्न और 1/4 पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें भिंडी के पेस्ट को मिक्स कर दें।
अब एक बड़े बर्तन या कढ़ाई को गैस पर कम आंच पर रखें और इसमें इस भिंडी की प्यूरी को डालकर धीमी आंच पर पकाएं।
जब तक इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार न हो जाए, बिना रुके इसे चलाते रहें।
जब ये पकने लगे तो इसमें एक चम्मच नारियल और एक चम्मच बादाम का तेल डाल दें और फिर से इसे अच्छे से पकाएं।
इसे लगभग तब तक पकाएं जब तक ये पेस्ट न बन जाए और फिर गैस बंद कर दें।

ऐसे करें इस्तेमाल

जिस तरह पार्लर में बालों को थोड़े-थोड़े सेक्शन में अलग किया जाता है, आप भी उसी तरह अपने बालों को डिवाइड कर लें।
अब जो पेस्ट आपने तैयार किया है, उसे थोड़ा-थोड़ा करके बालों पर अच्छे से लगाना शुरू कर दें।
साथ ही बालों पर कंघी भी करते रहें, ताकि पेस्ट अच्छे से लग जाए।
जब लगाने का काम पूरा हो जाए तो बालों को शावर कैप या प्लास्टिक कैप से कवर कर लें।
कम से कम दो घंटे तक इसे बालों पर लगे रहने दें और जब समय पूरा हो जाए तो बिना शैंपू किए नॉर्मल पानी से हेयर वॉश कर लें।
देखिए कैसे आपके बालों में जान आ गई है और वो शाइनी और सिल्की हो गए हैं।

बालों के लिए भिंडी के फायदे

जितनी फायदेमंद भिंडी हमारी सेहत के लिए हैं, उतने ही इसके हेयर बेनेफिट्स भी हैं। इसमें फाइबर, आयरन, बीटा केराटिन, विटामिन सी, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। बीटा केराटिन बालों के लिए बहुत ही लाभदायक होता है और इसकी मदद से बालों को केराटिन जैसा ट्रीटमेंट मिलता है। जिससे डैमेज बालों में जान आती है, डल हेयर्स में शाइन आती है और फ्रिजी बालों को रिपेयर होने में मदद मिलती है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

इस नुस्खे को कम से कम 2 घंटे के लिए बालों पर लगा कर रखें।
ध्यान रखें कि बाल धोते समय शैंपू का इस्तेमाल न करें।
आप इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।​

Source : Agency

11 + 14 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]