वैलेंटाइन डे कुछ ही घंटों में आने वाला है. यह दिन कपल्स के लिए खास होता है. कपल्स एक-दूसरे को तोहफा देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. लोगों ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. अगर आपके पार्टनर को गेमिंग का शौक है तो इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर को अच्छा सा गेमपैड गिफ्ट कर सकते हैं. वैलेंटाइन डे पर यह बहुत अच्छा तोहफा हो सकता है. साथ ही इन पर भारी छूट भी मिल रही है. हम आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन गेमपैड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप किफायती दाम में खरीद सकते हैं.
1. Razer Kishi V2 Mobile Gaming Controller
इस गमम पैड की कीमत 11,377 रुपये है. आप इसे अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं. इस गैम पैड की बिल्ड क्वालिटी काफी शानदार है. गेम खेलते समय यह आपको आपको बहुत ही शानदार एक्सपीरियंस देगा. गेम पैड के बीच में स्क्रीन दी हुई है और साइड में बटन दी गई है. आप इस पर आसानी से गेम खेल पाएंगे.
2. Backbone One
इस गेम पैड को आप आईफोन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसमें बीच में आसानी से आईफोन को प्लेस कर सकते हैं और साइड में दी हुई बटन्स से गेम को ऑपरेट कर सकते हैं. वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को गिफ्ट करने के लिए बहुत अच्छा गेम पैड हो सकता है. आप इसे 8,299 रुपये में अमेजन से खरीद सकते हैं.
3. GameSir X2 Type-C Mobile Gamepad
यह गेम पैड टाइप सी मोबाइल चार्जिंग के साथ आता है. अगर आपका फोन टाइप सी को सपोर्ट करता है तो आप इस गेम पैड का इस्तेमाल कर सकते हैं. वैलेंटाइन डे पर इसे आप अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं. इसकी कीमत 6,970 रुपये है. आप इसे अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं.
4. Razer Junglecat
यह गेम पैड 100 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है. साथ ही इसमें कई और फीचर्स भी दिए गए हैं. यह गेम पैड Razer Phone 2, Galaxy Note 9, Galaxy S10+ स्मार्टफोन के साथ कंपैटिबल है. इसकी कीमत 7,161 रुपये है. आप इसे अमेजन से खरीद सकते हैं.
Source : Agency