बीकानेर में शॉर्ट सर्किट से चलती बस में लगी आग

बीकानेर.

जिले के नाल थाना इलाके में एक बस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अचानक लगी आग ने बस को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई। बीकानेर से डेली तलाई जा रही निजी बस के इंजन में कोडमदेसर के पास अचानक आग लग गई, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

गनीमत रही कि आग लगने से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई और बस में बैठे यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। आग लगने के बाद स्थानीय लागों ने अपने स्तर पर ही आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। बाद में अग्निशमन सेवा की टीम व नाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग इतनी भयावह थी कि बस का पूरा हिस्सा जलकर राख हो गया।

Source : Agency

12 + 7 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]