गंदगी से भरे प्लाट पर लगेगा जुर्माना- सीएमओ नगर पालिका टीकमगढ़

टीकमगढ़

टीकमगढ़ नगर पालिका में नवीन सीएमओ ज्योति सुनेरे के अतिरिक्त पदभार ग्रहण करते ही उनके नगर पालिका की कार्य प्रणाली तेज़ रफ्तार पकड़ रही है उनके द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है बताया गया है कि शहर में खाली प्लाट जो गंदगी से भरे हुए हैं उन पर जुर्माना लगाने की तैयारी चल रही है सीएमओ ने बताया है कि शहर में विभिन्न स्थानों पर खाली प्लाट कचड़ा घर बनते जा रहे है जिससे आस पास रहने वाले लोग परेशान हो रहे जिसकी शिकायत कई बार हो चुकी है नगर पालिका की टीम के द्वारा खाली प्लाट जिनमें गंदगी जमा है उनका सर्वे कर लिया गया है और जिस प्लाट में सफ़ाई व्यवस्था बनाने में जो व्यय होगा बह जुर्माने के तौर लिया जायेगा सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है ।इनका कहना है कि

 

Source : Agency

1 + 2 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]