केला कालीमिर्च वेफर


सामग्री
2 नंबर कच्चे केले , छिले और गोल कटे हुए
1 टी-स्पून तेल
सेंधा नमक , स्वादअनुसार
2 टी-स्पून ताज़ी पिसी हुई कालीमिर्च

विधि
माइक्रोवेव सुरक्षित प्लेट पर बटर पेपर रखें और आधे कच्चे केले के टुकड़ो को फैला दें। टुकड़ो के बीच उपयुक्त जगह रखें और उन्हें एक के उपर एक ना रखें। 4 मिनट तक माईक्रोवेव पर हाई (उच्च तापमान) पर, बीच में तीन बार पलटते हुए पकाएं। अपने दोनो हाथों पर द टी-स्पून तेल चुपड़े, सेंधा नमक और ½ टी-स्पून कालीमिर्च वेफर पर छिड़के और हाथों से मिला लें। शेष बची सामग्रीयों का प्रयोग कर 3 और प्लेट वेफर बनाएं। पुरी तरह से ठंडा कर हवा बन्द डब्बे में संचय करें।

Source : Agency

13 + 10 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]