मुलताई
नगर में मंगलवार की शाम मुलताई से बोरदेही चलने वाली खान बस सर्विस की बस क्रमांक टीन-51
आर-5505 पर शाम 7.20 बजे रेलवे स्टेशन चौक पर हाथों में लाठियां एवं पत्थर लेकर आये अज्ञात लोगो ने बस पर पथराव कर लाठियों से कांच फोड़ दिए। जिससे की बस में सवार अशोक साहू ओएलर किशोर प्रजापति को पथराव के दौरान चोट आई है।बस चालक द्वारा बस को बोरदेही न ले जाते हुए थाना परिसर में लाकर खड़ी की है।
Source : Akshay soni/Rakesh Agrawal