राजस्थान में मौसम ने ली करवट : कई क्षेत्रों में तेज हवा, अंधड़, बारिश, ओले गिरे

जयपुर
मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक तेज गर्मी के बाद शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली। प्रतापगढ़ व आसपास क्षेत्रों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। भरतपुर में अंधड़ के साथ हल्की बारिश होने की खबर है। सीकर व आसपास क्षेत्रों में भी तेज हवा और बारिश के समाचार मिले हैं। उदयपुर, अलवर, दौसा, चित्तौड़गढ़ से भी बारिश हुई।

राजसमंद के नाथद्वारा, बांसूर व अलवर में ओले गिरे हैं। इसके अलावा कई जगह प्रदेश में धूलभरी आंधी चल रही है। मौसम विभाग ने एक दिन पहले तेज गर्मी के बाद कम दबाव का क्षेत्र बनने से अंधड़, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की थी।

Source : Agency

9 + 15 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]