सात समंदर पार से वोट कर बेहतर सरकार चुनने खगड़िया पहुंची तेजस्विनी

खगड़िया.

खगड़िया में लोकसभा चुनाव के दौरान एक तरफ मतदान जारी है, वहीं दूसरी तरफ दूर-दराज से भी लोग वोटिंग करने पहुंच रहे हैं। मंगलवार को खगड़िया में एक ऐसी ही महिला मतदाता मिली, जो सात समंदर पार इंग्लैंड से मतदान करने के लिए अपने गांव पहुंची। वह महिला खगड़िया की बेटी तेजस्विनी है, जो प्रत्येक मतदान में इंग्लैंड से अपने गांव पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करती है।

खगड़िया जिले के मशहूर डॉक्टर मुरारी पोद्दार की पुत्री तेजस्विनी इंग्लैंड में सकोलॉजिस्ट रिसर्चर की पढ़ाई कर रही हैं। तेजस्विनी बताती हैं कि देश में बेहतर सरकार के लिए संविधान ने हमें अपने मतदान का अधिकार दिया है। इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि वह अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें ताकि इसके जरिए हुए बेहतर सरकार को चुन सके और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सके।

Source : Agency

3 + 13 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]