पोड़ीबहार तालाबको स्वच्छ बनाने और सुंदर का लिया संकल्प

बिलासपुर
वार्ड नंबर 29 पोडीबहार तालाब को स्थानीय लोगों ने स्वच्छ और सुंदर का जो संकल्प लिया था आज वो पूरा होता हुआ नजर आ रहा है, माननीय उद्योग वाणिज्य एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन जी और भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री श्री नरेंद्र देवांगन जी ने स्वम तालाब का निरक्षण कर तालाब स्वच्छता और सुंदरता के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया साथ ही श्रम दान करने वालो को बधाई के साथ साथ धन्यवाद भी दिया श्रम दान करने वालों में डॉ. राजेश राठौर , बद्रीनाथ वस्त्रकार, मोनू ठाकुर ,बसंत बैरागी,रितेश श्रीवास्तव, हरीश,प्रणय,टक्कू,आशीष,अनुराग ठाकुर, शिवा रेड्डी लगातार श्रम दान करते आ रहे हैं। इन लोगों के अथक प्रयास से पोडीबहार का यह तालाब अपने पुराने अस्तित्व में आ गया है हर रोज आस पास के लोग यहां नहाने के लिए आ रहे है।

Source : Agency

9 + 1 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]