कुमार संगकारा का मानना है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन सफल होंगे

नई दिल्ली
राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा का मानना है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन सफल होंगे। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में दमदार फॉर्म में चल रहे हैं। सैमसन ने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों के खिलाफ बढ़िया खेल दिखाया है। 11 पारियों में सैमसन ने 67.29 की औसत और 163.54 के स्ट्राइक रेट से 471 रन बनाए हैं। सैमसन पांच पचासा भी जड़ चुके हैं, सैमसन को आईपीएल 2024 में अभी तक कोई स्पिनर आउट नहीं कर पाया है और उन्होंने स्पिन अटैक के खिलाफ 145.8 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, वहीं तेज गेंदबाजों के खिलाफ सैमसन ने 174 के स्ट्राइक रेट से और 45 के औसत से रन बनाए हैं।
 
आईसीसी वेबसाइट के मुताबिक सैमसन ने कहा, 'वह खास खिलाड़ी है और जब वो तरोताजा और फोकस्ड होता है तो ऐसा कुछ भी नहीं है, जो वो नहीं कर सकता है। वह काफी हंबल और जमीन से जुड़ा हुआ इंसान है... वो ज्यादा सोशल मीडिया पर नहीं रहता है, वो थोड़ा चीजों को निजी रखना पसंद करता है और पूरे ग्रुप का ध्यान रखता है। टैलेंट और स्किल्स के अलावा ये चीजें भी उसको महान क्रिकेटर बनाती हैं। वर्ल्ड कप में मुझे लगता है कि वो शानदार खेल दिखाएगा।'
 
संगकारा ने साथ ही कहा कि सैमसन पहले से ज्यादा मैच्योर हो गए हैं। उन्होंने कहा, 'सैमसन के साथ इस सीजन में जो सबसे अच्छी बात रही, वो ये है कि उसे इस बात की क्लैरिटी है कि उसे कैसे बैटिंग करनी है। कुछ मौकों पर लगा कि उसका थोड़ा ध्यान भंग हुआ है, जिसके बारे में हम पिछले सीजन में बात कर चुके हैं। उसने आराम और रिकवरी को लेकर अपना माइंडसेट बदला है। लगातार ट्रेनिंग करके इंसान मानसिक और शारीरिक रूप से थक जाता है।'

 

Source : Agency

14 + 7 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]