कश्मीर घाटी के कई इलाकों में जंगली जानवर अब बस्तियों की ओर बढ़ कर लोगों पर हमला करते हैं

गंदेरबल
कश्मीर घाटी के कई इलाकों में जंगली जानवर अब बस्तियों की ओर बढ़ कर लोगों पर हमला करते हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। पिछले पांच सालों में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। इलाके में आज दिन में भालू के दो बच्चों को श्रीनगर-लद्दाख राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरिपुरा इलाके में घूमते देखा गया है, जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई है।
 
मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के हरिपोरा गांव में दो भालू के बच्चे पकड़े गए हैं। वन्यजीव विभाग ने शावकों को सुरक्षित बचा लिया और उन्हें उनके आवास के लिए उपयुक्त वन क्षेत्र में वापस छोड़ दिया। इस घटना से यह पता चलता है कि कश्मीर में वन्यजीव संरक्षण अपने प्रयासों को लेकर उजागर है। वन्यजीव संरक्षण जहां लोगों की सुरक्षा के लिए जागरूक है तो वहीं उसके द्वारा वन्यजीवों के संरक्षण के लिए हमेंशा प्रयास किए जाते हैं। वन्यजीव विभाग की त्वरित कार्रवाई ने शावकों की उनके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित वापस पहुंचा।

Source : Agency

12 + 15 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]