बरेली
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता की हत्या करके फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दो सिपाही घायल हो गए। पुलिस ने घायल सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों को जेल भेजा गया है। दोनों बदमाशों के खिलाफ उत्तर प्रदेश और पंजाब में तमाम संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
बदमाशों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। फरीदपुर पुलिस को सूचना मिली कि गोरखपुर के गुलडिया के भाजपा नेता बृजेश सिंह की हत्या करके फरार चल रहे 50-50 हजार के इनामी बदमाश फरीदपुर के बेहरा गांव के रास्ते से निकल रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने बेहरा गांव के आसपास घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने घेराबंदी के दौरान बदमाशों को घेर लिया। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने जवाबी फायरिंग करके दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान थाने के सिपाही अर्जुन और मोहित घायल हो गए। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम लखीमपुर खीरी के पहाडापुर सदर का राजवीर उर्फ राजू उर्फ मलक सिंह उर्फ सानू बताया। जबकि दूसरे का नाम लखीमपुर के टिप्पणपूर्वा के सतनाम सिंह उर्फ शैलेंद्र उर्फ सिद्धू बताया गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किये।
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि गोरखपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेश सिंह की हत्या के बाद दोनों बदमाशों के ऊपर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस को चकमा देकर पंजाब जाने की कोशिश कर रहे थे। फरीदपुर पुलिस उन्हें दबोच लिया।
Source : Agency