लॉकडाउन में शराब बेचते दो गिरफ्तार

रायपुर
बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए जहां जिला प्रशासन ने पूरे राजधानी में कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए लॉकडाउन लगा दिया है लेकिन इसके बाद शराब तस्कर शराब की तस्करी में लगे हुए है। खरोरा व खमतराई पुलिस ने इसी के तहत मुखबिरी से मिली सूचना के आधार पर दो लोगों को शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया।

खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खमतराई बाजार के पास मनीराम साहू लॉकडाउन लगने के बाद भी चोरी छीपे शराब बेच रहा था कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से वहां पर दबिश दी और आरोपी मनीराम को 16 पाव देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

वहीं खरोरा पुलिस ने ग्राम रसोटा में शराब बेचने की मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वहां पर दबिश दिया और शराब बेच रहे संजय रात्रे को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से खरोरा पुलिस ने 96 पाव देशी शराब को जप्त कर लिया। खरोरा व खमतराई पुलिस ने दोनों शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

Source : Agency

12 + 8 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]