लखनऊ
कोरोना संक्रमण व लाकडाउन के बावजूद बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक 58.31 प्रतिशत काम हो चुका है। इसका मुख्य कैरिजवे दिसंबर तक खुल जाने की उम्मीद है। तब इस चार लेन के एक्सप्रेसवे के जरिए चित्रकूट से इटावा तक का सफर बेहद आसान हो जाएगा। इटावा में यह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा।
यूपीडा द्वारा बनवाए जा रहे इस एक्सप्रेसवे पर हालांकि कुछ मुश्किलें भी आईं। मसलन कहीं श्रमिकों की पर्याप्त उपलब्धता नहीं रही तो कहीं ड्राइवरों की कमी रही। कहीं निर्माण सामग्री पहुंचने में देर हुईं। पर इसके बावजूद इसका काम कहीं रुका नहीं। पिछले साल हुए लाकडाउन के मुकाबले इस बार काम कम प्रभावित हुआ। बारिश से पहले निर्माणाधीन केन नदी, बेतवा नदी पर बन रहे पुल का काम भी पूरा हो जाने की उम्मीद है। पूरे एक्सप्रेसवे में यह काम सबसे चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने इस हर हाल में तय समय में पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।
296 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे पैकेज चार में सबसे अधिक 74 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है। बड़े पुलों के निर्माण में आधे से ज्यादा का काम हो चुका है। वैसे एक्सप्रेसवे वे की परियोजना अगले साल पूरी हो जाएगी। अगर कोविड संक्रमण की मुसीबत न आई होती तो एक्सप्रेसवे का काम तय समय से पहले ही पूरी तरह खत्म हो जाता।
Source : Agency