बहराइच
अपनी बहन की शादी में गृह जनपद हरदोई गए सिपाही ने वहां के दीवान को अपना परिचय देकर किराने की दुकान से बहन की शादी का सामान निकलवा कर रिक्शे पर रखवाया। इसी दौरान दूसरे दीवान ने रिक्शे वाले की डंडे से पिटाई कर दी और दुकानदार को भी हड़काया। इस घटना से आहत सिपाही ने पुलिस अधीक्षक बहराइच को अपना त्याग पत्र भेज दिया है। हरदोई जिले के देहात कोतवाली के गुलामऊ के मजरे लाला पुरवा, निवासी रामवीर पाल 2016 बैच का सिपाही है। इस समय उसकी तैनाती विशेश्वरगंज थाने में है। 20 मई को उसकी बहन की शादी थी। वह 14 दिन की ईएल लेकर अपने गृह जनपद गया था। वह 10 मई को अपने जिले हरदोई की पिहानी चुंगी चौकी के पास एक किराने की दुकान पर सामान लेने गया। एक दिन पहले दुकानदार को पर्चा दे दिया था। दुकान में सामान पैक कर रखा था। रामवीर पाल ने कोरोना कर्फ्यू के चलते पिहानी चुंगी पुलिस पिकेट पर बैठे दीवान को अपना परिचय देकर बताया कि बहन की शादी का सामान दुकान में पैक रखा है 10 मिनट में दुकान से निकलवा कर ले जाना चाहता है।
चुंगी चौकी से निकलकर वह दुकान पहुंचा और रिक्शे पर सामान रखवा रहा था। इसी दौरान दूसरे दीवान बाइक से पहुंचे और रिक्शे वाले पर डंडे बरसाने लगे। रामवीर ने उन्हें रोककर अपना परिचय देकर बहन की शादी का हवाला दिया। उसने यह भी बताया कि वह पिकेट पर मौजूद दीवान व होमगार्ड को बताकर आया है। तब तक पिकेट से दीवान भी डंडा लहराते हुए पहुंचे और रामवीर पाल, रिक्शा चालक व किराना दुकानदार.से गाली गलौज करने लगे, और दुकान का शटर बंद करा दिया।
Source : Agency