हनुमानगढ़.
हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों के अपहरण और गैंगरेप के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। 19 जुलाई को दोनों बहनों को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने सीमावर्ती राज्य की मदद से दोनों बहनों को बरामद कर मेडिकल जांच करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
एसपी सांगवान ने बताया कि 20 जुलाई को एक व्यक्ति ने संगरिया पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि 19 जुलाई की सुबह उसकी पत्नी उनकी दोनों नाबालिग लड़कियों को स्कूल छोड़कर आई थी। उसके बाद उसकी दोनों नाबालिग लड़कियों को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। रिपोर्ट पर धारा 137(2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई रणवीर की ओर से शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए संगरिया थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में टीमें गठित कर अलग-अलग स्थानों पर तलाश के लिए रवाना किया गया। टीम की ओर से सीमावर्ती राज्य पुलिस के सहयोग से दोनों नाबालिग बहनों को डिटेन कर मेडिकल बोर्ड का गठन कर मेडिकल करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए विशेष जांच इकाई की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलम चौधरी की ओर से धारा 137(2), 65(2), 70(2), 87(2), 142 बीएनएस 2023, 3/4,5(जी(एल)/06 पॉक्सो एक्ट में तुरंत जांच शुरू की। एसपी सांगवान ने बताया कि मामले में दोनों नाबालिग बहनों के बयान न्यायालय में करवाए जा चुके हैं। मामले में दोनों नाबालिग बहनों को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले दोनों मुख्य आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की पहचान और तलाश के लिए टीमें बनाकर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। मामले में जांच जारी है।
Source : Agency