यूपी के चुनावी मैदान में उतरे मुकेश सहनी, रोड शो के जरिए दिखाई ताकत

पटना
चिराग पासवान की पार्टी लोजपा और जनता दल यूनाइटेड के बाद अब सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी भी यूपी के चुनावी मैदान में उतर गये हैं. मुकेश सहनी ने आज लखनऊ में वीआईपी पार्टी के कार्यालय का भी उद्घाटन किया. इस दौरान मुकेश सहनी ने रोड शो कर ताकतभी दिखाई. बता दें कि यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव होना है.

जानकारी के अनुसार वीआईपी के मुकेश सहनी यूपी चुनाव के लिए सियासी मैदान में कूद पड़े हैं. सहनी ने इसी क्रम में आज पार्टी कार्यालय का भी उद्घाटन किया है. बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी की पार्टी यूपी कै कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. बिहार में वीआईपी के चार विधायक जीतकर सदन पहुंचे हैं.

मुकेश सहनी आज लखनऊ एयरपोर्ट से सीधे गोमती नगर पहुंचे. इस दौरान मुकेश सहनी ने रोड शो भी किया. सहनी के रोड शो में जबरदस्त भीड़ भी देखी गई है. मुकेश सहनी की पार्टी राज्य में बीजेपी से गठबंधन में भी शामिल हो सकती है.

बताते चलें कि बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी और जनता दल यूनाइटेड पहले ही यूपी में चुनाव का ऐलान कर चुकी है. जदयू यूपी चुनाव में करीब 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं लोजपा भी पूरी मजबूती के साथ यूपी में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है.

Source : Agency

9 + 4 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]