बिलासपुर में 14 से 21 अप्रैल तक लाकडाउन

बिलासपुर
राज्य के अन्य जिलों की भांति बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने भी जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 14 अप्रैल की सुबह 6 बजे से लेकर 21 अप्रैल मध्य रात्रि तक पूर्ण लाकडाउन का आदेश जारी कर दिया है। इस बीच अत्यावश्यक सेवाओं में मेडिकल दुकान,हास्पिटल व पेट्रोल पंप ही चालू रहेंगे। दूध वितरण के लिए सुबह 6 से 8 और शाम को 5 से 6.30 बजे तक समय निर्धारित है बाकी अन्य बाजार व गतिविधियां पूरी तरह से बंद रहेंगे।

Source : Agency

13 + 8 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]