जानिए अंगार की संकष्टी चतुर्थी का शुभ मुहूर्त

 नई दिल्ली
मंगलवार को 'संकष्टी चतुर्थी' है, ऐसा कहा जाता है कि मंगल के दिन अगर चतुर्थी पड़े तो वो 'अंगार की चतुर्थी' कहते हैं। इसे 'संकट हारा चतुर्थी' भी कहते हैं। नाम से ही स्पष्ट है कि इस व्रत को करने से भक्तों के सारे कष्टों का अंत हो जाता है। महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में इस पर्व को काफी बड़े स्तर पर बनाया जाता है। इस व्रत में लोग पूरे दिन उपवास रखते हैं और उसके बाद चंद्रमा को अर्ध्य देने के बाद अपना उपवास खोलते हैं। मुहूर्त 27 जुलाई को शाम 03 बजकर 54 मिनट से शुरू हो कर 28 जुलाई दोपहर 02 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।
 

Source : Agency

10 + 7 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]