रायपुर
राजधानी रायपुर के सबसे बड़े अस्पताल अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने पीपीई किट, मास्क व ग्लब्स नहीं मिलने के कारण नाराज हो गए है और अचानक ही एकाएक हड़ताल पर चले गए। डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों का उपचार प्रभावित हो गया है। नाराज चिकित्सकों ने हड़ताल पर जाने की जानकारी पहले ही अंबेडकर अस्पताल के सीएमओ को पत्र लिखकर दे चुके हैं, इसके बाद भी प्रबंधन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया।
Source : Agency