मेरठ
परीक्षितगढ़ क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी किशोरी ने बृहस्पतिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। शुक्रवार को उसकी मृत्यु हो गई। युवती के साथ कुछ माह पूर्व दुष्कर्म हुआ था। पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। युवती इसी से आहत थी।
कोई कार्यवाही न होने से आहत किशोरी ने बृहस्पतिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे पहले थाने, फिर सीएचसी और बाद में मेरठ के निजी अस्पताल में लेकर गए। यहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा है कि जांच के बाद इस मामले में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Source : Agency