रायपुर
भाजपा सांसद सुनील सोनी ने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए वेंटिलेटर का सही उपयोग नहीं किए जाने का छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि रायपुर सांसद सुनील सोनी ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए वेंटिलेटर कबाड़ हो गया है। सांसद सुनील सोनी द्वारा किये गये प्रश्न पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से प्राप्त 230 वेंटिलेटर प्रदान किया गया था।
सिंहदेव ने कहा कि सांसद सोनी के द्वारा राज्य में कोरोना की परिस्थति पर सुझाव और केंद्र सरकार से सहायता दिलवाने के विचार का मैं स्वागत करता हूँ। इसके साथ ही वेंटिलेटर के उपयोग पर उन्होंने प्रश्न उठाया है जिस विषय में यह जानकारी में साझा करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार से प्राप्त वेंटिलेटर्स में 70 वेंटिलेटर खराब स्थिति में थे, जिनमें 66 की मरम्मत करवाकर उन्हें उपयोग में लिया जा रहा है एवं केवल 4 वेंटिलेटर ही मरम्मत के लिए शेष हैं। इस प्रकार राज्य सरकार के वेंटिलेटर, भेल से प्राप्त 160 वेंटिलेटर व अन्य संस्थानों से प्राप्त वेंटिलेटर को मिलाकर करीब 514 वेंटीलेटर का उपयोग वर्तमान में छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। मुझे विश्वास है कि यह बात उनके संज्ञान में होगी कि प्राप्त सभी वेंटीलेटर आवश्यकता अनुसार अलग-अलग जिलों में उपयोग में लिए जा रहे हैं। इन वेंटिलेटर का जिलेवार ब्यौरा संलग्न है। इसके अतिरिक्त यदि सोनी जी के पास कोई विशेष जानकारी उपलब्ध है, जिसके विषय में विभाग अभी तक अवगत नहीं है तो कृपया वे ऐसी जानकारी हमसे साझा करने का कष्ट करें जिससे वह जानकारी व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहायक होगी।
Source : Agency