कांग्रेस अध्यक्ष पर फैसला जल्द, तारिक अनवर और राजेश राम रेस में सबसे आगे

पटना
 बिहार में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अटकलें शुरू है. वहीं अब माना जा रहा है कि जुलाई में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर देगी. अध्यक्ष के नाम पर पटना से लेकर राजधानी दिल्ली तक हलचल तेज है. पिछले दिनों प्रभारी भक्त चरण दास पटना से फाइनल रिपोर्ट लेकर दिल्ली गए थे.

राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा के मुताबिक कांग्रेस पार्टी राज्य में ऐसे अध्यक्ष को ढूंढ रही है, जिनकी पकड़ सभी विधायकों को पर हो. क्योंकि राज्य में कई बार कांग्रेस विधायकों के टूटने की खबर आ चुकी है. पार्टी की कोशिश है कि अपने विधायकों को बचाकर रखा जाए और नीतीश सरकार का सदन से लेकल सड़क तक विरोध किया जाए.

ये चेहरे रेस में सबसे आगे- सूत्रों के मुताबिक केरल कांग्रेस के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर प्रदेश अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे हैं. बताया जा रहा है कि अनवर कांग्रेस में समीकरण फिकशट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ओवैसी के डेंट को रोकने के लिए कांग्रेस पार्टी तारिक अनवर को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना सकती है.

वहीं कद्दावर नेता राजेश राम भी अध्यक्ष के दावेदारी वाले फेहरिस्त में सबसे आगे हैं. राजेश राम कांग्रेस के दलित विधायक हैं. बताया जा रहा है कि अगर कांग्रेस दलित वोटरों को साधने की कोशिश करती है तो, राजेश राम का अध्यक्ष बनना तय है. इसके अलावा, पूर्व सांसद रंजीत रंजन और कौकब कादरी भी सबसे आगे हैं.

बनाए जा सकते हैं चार कार्यकारी अध्यक्ष- राजनीतिक सूत्रों की मानें तो राज्य में चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए जा सकते हैं. इनमें कांग्रेस पार्टी ओबीसी, ब्राह्मण और भूमिहार चेहरे को जगह दे सकती है. कार्यकारी अध्यक्ष के लिए किसी महिला को भी जगह दी जा सकती है.

Source : Agency

10 + 2 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]