60 निजी अस्पतालों में अब कोरोना का इलाज

रायपुर
राज्य में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 60 निजी अस्पतालों को कोविड-19 का उपचार करने की अनुमति प्रदान कर दी है। मतलब पहले की तुलना में अब संख्या बढ़ गई है। मरीजों व उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए अस्पतालों के नाम के साथ संचालकों के नाम,मोबाइल नंबर के साथ संबंधित अस्पताल के एरिया हेतु नोडल अधिकारी भी तय कर दिए हैं। वैसे प्रदेश के शासकीय,निजी अस्पतालों के अलावा कई वैकल्पिक बनाए गए कोविड सेंटर में इलाज पहले से यथावत जारी है।

ओम हॉस्पिटल महादेवघाट रोड - डा. कमलेश अग्रवाल 9827962333, जगन्नाथ मल्टीस्पेशलिटी महादेवघाट रोड - डा. हरेकृष्ण प्रधान 9165008276, संकल्प हॉस्पिटल सरोना - डा. शैलेंद्र उपाध्याय 9300233374, मेडिसाइन हॉस्पिटल रिंग रोड नंबर 1 अमलीडीह न्यू राजेंद्र नगर डा. राजन पटेल 7389855512, श्रेयांश मल्टीस्पेशलिटी अवंती विहार रोड तेलीबांधा डा. एसपी सिंह 9752153523, व्ही केयर हॉस्पिटल रिंग रोड नंगर 1 एयरटेल आॅफिस के पास तेलीबांधा डा. विवेक पांडेय 9589812687, उपाध्याय हॉस्पिटल हीरापुर डा. शैलेंद्र उपाध्याय 9300233374, सुयश हॉस्पिटल गुढि?ारी डा. विवेक केशरवानी 9826628900, हरी कृष्ण हॉस्पिटल कोटा डा. निंदर चावला 9827377777, व्ही.वाय हास्पीटल कमल विहार डा. सतीश 9479121919, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका डा. राजेश गुप्ता 9826166970, एमएमआई हास्पीटल लालपुर डा. ईश्वर देशमुख 7999791883, लाईफबर्थ हॉस्पिटल समता कॉलोनी डा. अरुण केडिया 9826131347, ममता नर्सिंग होम रमनानी गली जवाहर नगर डा. रमनानी 9424203004, नारायणा हॉस्पिटल देवेंद्र नगर डा. अतुल सिंघानिया 9669964400, यशोदा चिल्ड्रन हॉस्पिटल सेक्टर-2 जागृति नगर  डा. रीता मुखर्जी 6264024542, हैरिटेज हॉस्पिटल टिम्बर मार्केट डा. किशोर झा 8770817500, जीवन अनमोल हास्पीटल टैगोर नगर डा. भीष्म सदानी 9826398881, भाटिया हॉस्पिटल वंश हॉस्टल के पास राजतालाब डा. राजेश भाटिया 9827124600, कृष्णा हॉस्पिटल न्यू राजेंद्र नगर डा. मोहन अग्रवाल 9993181203, बालाजी हॉस्पीटल अवनी विहार कॉलोनी डा. दीपक जायसवाल 9590210111, गौतम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बलौदाबाजार रोड सेमरीया डा. नितेश बरनवाल 9302270779, बालको केंसर हॉस्पिटल सेक्टर-24 नवा रायपुर डा. विरेंद्र सिंह राजपूत 7000675928, लक्ष्मीकेयर हॉस्पिटल रिंग रोड नंबर 1 वालफोर्ट सिटी के सामने कुशालपुर चौक डा. विक्रम गुप्ता 975368469, कालड़ा बर्न एण्ड प्लास्टिक केयर पचपेड़ी नाका डा. सुनील कालड़ा 9827143060, वैदेही हॉस्पिटल राधास्वामी नगर भाटागांव डा. दिपेश साहू 9425216555, आयुष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल डा. निखिल शुक्ला 9479230859, बिहान हॉस्पिटल पादेन पाल 9827122666, छत्तीसगढ़ दंत हॉस्पिटल संदीप गोस्वामी 9179715153, गायत्रभ् हॉस्पीटल डा. आर्यन मधरिया 9827136003, लालमती मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और दंत चिकित्सा देखभाल डा. नागेंद्र यादव 9011380902, लाइफ केयर हॉस्पिटल डा. रोमेश शर्मा 9753377525, विद्या हॉस्पिटल और किडनी केंद्र डा. उत्कर्ष 9111181250, दीवान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल डा. चंद्रकांत 8827363704, होप वेल हॉस्पिटल मेल रोड कटोरा तालाब मनीष चंदानी 8519050000, कल्याण हॉस्पिटल डा. शैल पसरीचा 9993786778, राजधानी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल डा. सचिन मॉल 9229223650, कृष्ण हॉस्पिटल खरोरा डा. एसपी साहू 9770114659, अग्रवाल हॉस्पिटल डा. साजन अग्रवाल 9329101037, अनंत सांई हॉस्पिटल डा. पार्थ स्टेपक 9820178026, लाइफ लाइन अस्पताल डा. पार्थ स्टेपक 9820178026,न्यू रायपुरा हॉस्पिटल डा. गोस्वामी 9754339746, महामाया सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल डा. गौरव अहलूवालिया 9610140502, मित्तल इन्सिटियूट आॅफ मेडिकल सांईस डा. आशीष मित्तल 7999771517, एनकेडी हॉस्पिटल और मेटिनेटी सेंटर डा. वेदप्रकाश देवांगन 99265114, रायपुर इन्सिटियूट आॅफ मेडिकल सांईस दिलीप कुमार 8506961000, दानी केयर हॉस्पिटल डा. राज मन्हारे 8817654380, एसएमसी हार्ट एंड आईवीएफ सेंटर डा. सतीष सूर्यवंशी 9826334404, स्वाष्टिक नर्सिंग होम डा. सुनील मॉल 9826471643, उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल डा. विनोद सिंह 9926131309, धन्वंतरि कैंसर और ज्वाईंट रिपलेशमेंट सेंटर डा. जयवर्धन सिंह 626542165, हॉरिजोन हॉस्पिटल डा. पंकज द्विवेदी 99922599816, जय अंबे मल्टीस्पिेशलिटी हॉस्पिटल डा. आशीष 8827336880, खुशी हॉस्पिटल डा. अमित नशा 7869440100, रामकिरण हॉस्पिटल डा. मनोज सोनी 9754666780, संजीवनी सीबीसीसी कैंसर हॉस्पिटल डा. युसुफ मेमन 9827198129, शुभकर्म हॉस्पिटल डा. आरके बरनवाल 9826165879, सीआईएलटी हॉस्पिटल दान सिंह देवांगन 9826805002, लक्ष्मी केयर चंदखुरी डा. विभादे देवांगन 6266173840 तथा श्रेयांश हॉस्पिटल आरंग डा. पीएल देवागन 9039008893 शामिल हैं।

Source : Agency

5 + 11 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]