पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि गंगा नदी पर निर्माणाधीन नौ मेगा पुल परियोजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा करें। इसी दरम्यान मुंगेर घाट रेल-सह-सड़क पुल के बारे में कहा कि इसका शिलान्यास वर्ष 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी जी से हमने कराया था। अब यह बनकर तैयार है। इसके एप्रोच रोड के बचे हुये 650 मीटर काम को जल्द से जल्द पूरा करें।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिं के माध्यम से शनिवार को पथ निर्माण विभाग की समीक्षा कर विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी ली और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कच्ची दरगाह से बिदुपुर पुल, बक्सर के पुराने पुल का जीर्णोद्धार, राजेन्द्र सेतु के समानांतर नये छह लेन, अंटाघाट से सिमरिया पुल का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करें। महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नया फोर लेन पुल, मनिहारी से साहेबगंज के बीच निर्माणाधीन नया पुल एवं विक्रमशिला सेतु के कार्य में भी तेजी लायी जाय।
मुख्यमंत्री ने दिघवारा से शेरपुर के बीच छह लेन पुल, बेगूसराय में मटिहानी से साम्हो की बीच नया पुल एवं भागलपुर में बिक्रमशिला से कटोरिया तक रेल-सह-सड़क पुल के संबंध में जानकारी ली और इसके निर्माण में राज्य सरकार की ओर पूरा सहयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा राज्य में कई पथों और पुलों का निर्माण कराया जा रहा है।
Source : Agency