पीसीएस 2019 में चयनित छिवकी निवासी एसडीएम युगांतर त्रिपाठी को किया सम्मानित

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनैतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी आज नैनी एरिया में भ्रमण के दौरान रिटायर्ड स्टेशन अधीक्षक रवि प्रकाश त्रिपाठी जी के छिवकी स्थित आवास पहुंचे, जहां मंत्री नन्दी ने उनके पुत्र पीसीएस 2019 की परीक्षा में द्वितीय रैंक में चयनित युगांतर त्रिपाठी को सम्मानित किया। वहीं प्रयागराज एवं शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र का नाम रौशन करने पर बधाई दी।

श्री नन्दी ने कहा कि युगांतर त्रिपाठी ने प्रयागराज में रहते हुए ही पढ़ाई की। जयपुर विद्युत निगम लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात होने के बाद इस्तीफा देकर एसडीएम के पद पर चयनित हुए। उन्होंने कहा कि इतना कठिन परिश्रम करके युगांतर ने अपने प्रदेश का नाम रौशन किया जो काबिले तारीफ है।

Source : Agency

11 + 15 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]