भारती एयरटेल सब्सक्राइबर्स को एक प्लान के साथ Netflix Basic सब्सक्रिप्शन फ्री

नई दिल्ली

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल की ओर से प्रीपेड सब्सक्राइबर्स को ढेरों प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प दिया जा रहा है और इनकी लिस्ट में अलग-अलग कीमत वाले ऑफर्स शामिल हैं। चुनिंदा प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में सब्सक्राइबर्स को OTT सेवाओं का फायदा भी मिल रहा है। हालांकि, कंपनी केवल एक ऐसा रीचार्ज प्लान ऑफर कर रही है जिसमें Netflix का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।

अगर आप एयरटेल सब्सकाइबर हैं और Netflix का कंटेंट देखना चाहते हैं तो एक खास प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं। यह प्लान डेली डाटा और रोज SMS जैसे बेनिफिट्स के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर कर रहा है। अच्छी बात यह है कि इस रीचार्ज की स्थिति में Netflix का बेसिक सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसका मतलब है कि आप स्मार्ट टीवी और लैपटॉप की बड़ी स्क्रीन पर भी वीडियो कंटेंट देख पाएंगे।

एयरटेल अपने जिस प्लान के साथ फ्री में Netflix सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है, वह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसकी कीमत 1,499 रुपये है। यह प्लान रोज 3GB डेली डाटा का फायदा देता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।

एयरटेल का यह प्लान पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए Netflix Basic सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। इसके अलावा एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में अनलिमिटेड 5G डाटा का ऐक्सेस दिया जा रहा है। इसके लिए यूजर्स के क्षेत्र में कंपनी की 5G सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए और उसके पास 5G फोन होना जरूरी है।

आपको बता दें, रिलायंस जियो की ओर से भी इसी कीमत पर Free Netflix Basic और ऐसे ही बेनिफिट्स वाला प्लान ऑफर किया जा रहा है। हालांकि जियो एक सस्ता 1,099 रुपये का प्लान ऑफर कर रहा है, जिसमें Netflix Basic सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Source : Agency

6 + 11 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]