राजस्थान-अजमेर की दरगाह से बांग्लादेशी युवक को पकड़ा

अजमेर.

अजमेर की दरगाह थाना पुलिस और सीआईडी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बांग्लादेशी घुसपैठी युवक को गिरफ्तार किया है। युवक करीब एक महीने पहले बॉर्डर पर तार के नीचे से भारत में आया था। पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है। पूछताछ के बाद युवक को अलवर के डिटेनिंग सेंटर भेजा जाएगा।

दरगाह थानाधिकारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि अजमेर एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत थाने पर एक टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। दरगाह थानाधिकारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि इस दौरान सीआईडी और थाने की टीम को दरगाह क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक के घूमने का इनपुट मिला था। सीआईडी और थाने की टीम मंगलवार दोपहर मौके पर पहुंचे तो युवक मजदूरी करता हुआ पाया गया। पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।जाखड़ ने बताया कि तलाशी लेने पर उसके पास से बांग्लादेश के दस्तावेज बरामद हुए। जिससे उसकी पहचान ढांका बांग्लादेश निवासी सैयफुल होसेन सुमोन (20) पुत्र मोहम्मद हसन अली के रूप में हुई। युवक को डिटेन कर थाने पर लाया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। दरगाह थानाधिकारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया की बांग्लादेशी युवक सैयफुल होसेन सुमोन 1 महीने पहले ही बांग्लादेश से तारों के नीचे से अवैध रूप से भारत में घुसा था। वह यहां दरगाह जियारत करने और मजदूरी के लिए आया था। आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए खानाबदोश के रूप में दरगाह क्षेत्र में रह रहा था। आरोपी के साथ और कौन शामिल है इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उसे अलवर के डिटेनिंग सेंटर भेजा जाएगा। अजमेर के दरगाह इलाके में लगातार पुलिस व सीआईडी के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बांग्लादेशी, रोहिंग्या सहित अन्य लोगों की जांच की जा रही है।

Source : Agency

3 + 13 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]