अलीगढ़
अलीगढ़ में फसलों पर टिड्डी दल के हमले को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी किया गया है। टिड्डी दल के पाकिस्तान से उड़ते हुए राजस्थान के रास्ते वेस्ट यूपी में प्रवेश की आशंका है। जैसलमेर में टिड्डी दल देखे जाने के बाद कृषि विभाग सक्रिय हो गया है। पिछले वर्ष कृषि विभाग के लिए टिड्डी दल सिरदर्द बन गया था। विभाग द्वारा किसानों को पहले से ही सतर्क रहने के लिए सचेत कर दिया गया है।
जिला कृषि अधिकारी डा. विनोद कुमार सिंह के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन से जारी पूर्वानुमान के आधार पर राजस्थान में इस वर्ष फिर टिड्डी दलों के आक्रमण की संभावना व्यक्त की गई है। जिसे देखते हुए शासन ने बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी इससे बचाव की पर्याप्त तैयारी के निर्देश जारी किए गए है। ताकि आकस्मिक आक्रमण की दशा में बचाव के समुचित प्रयास किए जा सकें और किसानों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।
शासन ने प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों व किसानों को इसके प्रति जागरूक करने करने के निर्देश दिए हैं। शासन ने टिड्डी दल के प्रभाव को कम करने के लिए उनके आक्रमण के दौरान एक साथ एकत्र होकर टीन के डिब्बों, थालियों, ढोल नगाड़ों, डीजे आदि बजा तेज आवाज करने का सुझाव दिया है। इससे टिड्डी दल आसपास खेतों में बैठ नहीं पाएगा। जिससे नुकसान की संभावना कम होगी।
Source : Agency