वनप्लस नॉर्ड सीरीज के चौथे फोन पर काम चल रहा है


लगता है वनप्लस अपनी नॉर्ड सीरीज के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus Nord 2 को 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट दिए जाने की खबर है। गौर करने वाली बात है कि मीडियाटेक प्रोसेसर वाला यह पहला वनप्लस स्मार्टफोन होगा। अभी तक वनप्लस के स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम प्रोसेसर ही दिया गया है।

Android Central ने वनप्लस नॉर्ड 2 के लॉन्च प्लान से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर होगा जो कि नए वनप्लस नॉर्ड सीरीज के लिए एक हार्डवेयर अपग्रेड है। वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट दिया गया था। मीडियाटेक ने इसी साल जनवरी में डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट लॉन्च किया है। यह चिपसेट अधिकतम 16 जीबी तक रैम और UFS 3.1 स्टोरेज सपॉर्ट करता है।

वनप्लस ने जुलाई 2020 में पहला वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने इस रेंज में OnePlus Nord N10 5G और OnePlus Nord N100 स्मार्टफोन्स अक्टूबर में लॉन्च किए। हालांकि, इन दोनों फोन्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया और ये अभी भी अमेरिकी मार्केट तक ही लिमिटेड हैं। ऑरिजिनल वनप्लस नॉर्ड को भारत में लॉन्च किया गया था।


वनप्लस नॉर्ड 2 के अलावा कुछ रिपोर्ट में OnePlus Nord SE को लेकर भी खबरें सामने आई हैं। वनप्लस नॉर्ड SE में एमोलेड डिस्प्ले और 65वाट फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। हालांकि, अभी यह जानकारी बहुत शुरुआती है और लीक पर आधारित है, इसलिए इस पर किसी तरह भरोसा ना करें। वनप्लस ने अभी वनप्लस नॉर्ड को लेकर किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं है।

Source : Agency

13 + 14 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]