रायपुर। बस्तर संभाग के सभी सात जिलों के गौठान समितियों के सदस्यों को मध्य क्षेत्र में गोधन न्याय योजना के तहत संचालित गौठानों का भ्रमण कराने के लिए 15 से 19 मार्च तक कार्यक्रम तैयार किया गया है। गौठान समिति के सदस्यों को कृषि गतिविधियों में नवाचार अपनाने, गोधन न्याय योजना को बेहतर ढंग से समझाने तथा उन्नत कृषि को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाना है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा रहा है। इस योजना के तहत गौठानों में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठान समितियों के माध्यम से गोबर क्रय कर गोबर से वर्मी कम्पोस्ट एवं अन्य उत्पाद तैयार किया जा रहा है। इस योजना से जैविक खेती का बढ़ावा, ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर रोजगार के नए अवसर गौपालन एवं गौ सुरक्षा का प्रोत्साहन के साथ ही पशुपालकों, महिला स्व-सहायता समूहों को स्वावलंबी बनाया जा रहा है। बस्तर क्षेत्र में पशुओं को खुला रखने की परंपरा है, फलस्वरूप बस्तर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा गौठान निर्माण एवं गौठान संचालित नहीं किए जाते हैं। गौठानों से प्राप्त होने वाले लाभ को बस्तर क्षेत्र के ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए गौठान भ्रमण कार्यक्रम तैयार किया गया है, ताकि बस्तर क्षेत्र के गौठान समितियों के सदस्यों को मध्य क्षेत्र में गोधन न्याय योजना के तहत संचालित गौठानों को सफलतापूर्वक निर्वहन किए जा रहे कार्यों के अवलोकन और भ्रमण से प्रेरित होकर उनकी तकनीकों को अपना सकें।
गौठान भ्रमण कार्यक्रम के तहत गौठान समितियों के 25-25 सदस्यों को अलग-अलग तिथियों में भ्रमण कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके तहत कांकेर जिले के सदस्य 15 मार्च को महासमुन्द और 16 मार्च को रायपुर जिले का भ्रमण करेंगे। जगदलपुर जिले के सदस्य 17 मार्च को, कांकेर एवं धमतरी तथा 18 मार्च रायपुर जिले के भ्रमण करेंगे। कोण्डागांव जिले के सदस्य 16 मार्च को धमतरी और 17 मार्च को दुर्ग जिले का भ्रमण करेंगे। दंतेवाड़ जिले के सदस्य 17 मार्च को रायपुर और 18 मार्च को दुर्ग जिले का भ्रमण करेंगे। बीजापुर जिले के सदस्य 17 मार्च को कांकेर और 18 मार्च को रायपुर जिले का भ्रमण करेंगे। सुकमा जिले के सदस्य 15 मार्च को कांकेर और 16 मार्च को दुर्ग जिले का भ्रमण करेंगे। नारायणपुर जिले के सदस्य 18 मार्च को दुर्ग और 19 मार्च को रायपुर जिले का भ्रमण करेंगे। भ्रमण करने वाले सदस्यों के रात्रि विश्राम, भोजन तथा उनके मार्गदर्शन के लिए सभी जिलों में भ्रमण प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
Source : Agency