स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A94 लॉन्च कर दिया है। फ्लूइड ब्लैक और फैंटेसी पर्पल कलर ऑप्शन वाले इस फोन को कंपनी ने अभी UAE में लॉन्च किया है। फोन की कीमत 299 डॉलर (करीब 21,800 रुपये) है। फोन ओप्पो यूएई की वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। भारत में यह फोन 8 मार्च को F19 सीरीज के डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल आइए जानते हैं कि ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में क्या कुछ है खास।
फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन 60Hz के रिफ्रेश रेट और 90.80 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। 4जीबी के LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.0 स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर लगा है।
फटॉग्रफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है। बात अगर बैटरी की करें तो इसमें आपको 30 वॉट की VOOC चार्जिंग के साथ 4,310mAh की बैटरी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
Source : Agency