वनप्लस के ईयरबड्स और पावरबैंक लिमिटेड पीरियड ऑफर

 

प्रीमियम स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी OnePlus ने OnePlus The Final Horizon Sale offers की घोषणा की है, जिसमें OnePlus Buds Z, OnePlus Buds और OnePlus Power Bank पर डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। वनप्लस की यह सेल 5 मार्च से शुरू हो गई है और यह आगामी 8 मार्च तक चलेगी। आप भी अगर वनप्लस के ईयरबड्स, पावरबैंक समेत अन्य प्रोडक्ट्स डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह अच्छा मौका है, जहां आपको कम दाम में वनप्लस के अच्छे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे।

OnePlus The Final Horizon Sale के साथ ही कंपनी एक लकी ड्रॉ भी चला रहा है, जिसमें विनर्स OnePlus Band जीत सकेंगे। वनप्लस की इस सेल के दौरान आप OnePlus Power Bank महज 888 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत ऐमजॉन पर वैसे 1,099 रुपये है, लेकिन होराइजन सेल के दौरान आप इसे कम दाम में खरीद सकते हैं। 10,000mAh क्षमता वाला वनप्लस का यह पावरबैंक Black और Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

वनप्लस की इस लिमिटेड पीरियड सेल के दौरान आप TWS सेगमेंट का OnePlus Buds Z महज 2849 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत वैसे Amazon पर 2,997 रुपये है। वनप्लस का यह Buds Z White और Grey कलर ऑप्शन में है। कंपनी का दावा है कि इस ईयरबड्स को सिंगल चार्ज में 20 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

ईयरबड्स सेगमेंट में काफी पॉपुलर OnePlus Buds पर OnePlus The Final Horizon Sale के दौरान बंपर छूट मिल रही है। वैसे तो इसकी कीमत 4,990 रुपये है, लेकिन आप इस सेल के दौरान महज 4,491 रुपये में खरीद सकते हैं। वनप्लस के इस ईयरबड्स को लेकर दावा किया गया है कि इसे सिंगल चार्ज पर 30 घंटे से ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Source : Agency

7 + 1 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]