Motorola ने अपने बजट स्मार्टफोन मोटो जी10 पावर को लॉन्च


हैंडसेट निर्माता कंपनी Motorola ने भारत में ग्राहकों के लिए अपने नए स्मार्टफोन Moto G10 Power को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो यह बजट स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 6000 mAh की दमदार बैटरी के साथ उतारा गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने मोटो जी10 पावर के साथ Moto G30 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स वाटरड्रॉप-डिस्प्ले नॉच के साथ लॉन्च किए गए हैं। आइए आपको इस लेटेस्ट मोटोरोला स्मार्टफोन की भारत में कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।


सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: मोटोरोला ब्रांड का यह स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है और फोन में 6.5 इंच मैक्स विजन एचडी+ (1600x720) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

रैम, स्टोरेज व प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 610 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाना संभव है।

बैटरी क्षमता: इस लेटेस्ट Motorola Smartphone में जान फूंकने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है और रिटेल बॉक्स में कंपनी की तरफ से 20 वॉट का चार्जर मिलेगा।

कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है और इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 48MP का है, साथ में 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी: फोन 4जी एलटीई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, ब्लूटूथ वर्जन 5, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस और सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।


भारत में मोटो जी10 पावर स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है। बता दें कि कंपनी ने फोन के दो कलर वेरिएंट लॉन्च किए हैं, ऑरोरा ग्रे और ब्रीज ब्लू। उपलब्धता की बात करें तो फोन की बिक्री 16 मार्च दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट
Flipkart पर शुरू होगी।

Source : Agency

3 + 10 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]