रायपुर। शनिवार 13 मार्च को शाम 8 बजे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की सोलहवीं राज्य स्तरीय कांफ्रेंस के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय कार्यमंत्री एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया करेंगे। समारोह में कोरोना संक्रमण के दौरान प्रशंसनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों को सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तरीय इस गोष्ठी में देश और प्रदेश के 250 से अधिक चिकित्सक हाइब्रिड मोड में सम्मिलित होंगे। गोष्ठी का मुख्य भाग रविवार सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। राज्य स्तरीय इस कांफ्रेंस का विषय परिस्थिति से निर्णय की ओर होगा जिसमें मुख्य रुप से जनरल फिजिशियंस को अलग-अलग स्पेशलिस्ट विषय के विभिन्न रोगों के बारे में पहचान करना और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सही निर्णय लेकर चिकित्सा उपलब्ध कराना होगा।
Source : Agency