PMCH में मिले चार मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन

फुलवारीशरीफ
पटना एम्स में रविवार को एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी जबकि दो मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में दरभंगा के 60 वर्षीय हरे कृष्णा यादव की मौत हो गयी.

वहीं रविवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 2 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी जिसमें पटना सिटी, खगौल के मरीज शामिल हैं.

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट फिर से बढ़ने लगी है. पीएमसीएच में रविवार को चार नये कोरोना के मरीज मिले हैं. इसमें एक मरीज नालंदा व तीन पीएमसीएच के शामिल हैं.

पॉजिटिव मिले मरीजों में दो गंभीर मरीज को कोविड वार्ड के वेंटिलेटर पर भर्ती कराया गया है. पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इधर, जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा राउंड चल रहा है. इस राउंड में वैक्सीन लेने वालों में बुजुर्गों की अच्छी संख्या देखने को मिल रही है. 13 मार्च तक के आंकड़ों को देखें तो जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 28,953 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है. काफी कम समय में यह संख्या इतनी हो गयी है.

वहीं तीसरे राउंड में 4516 हेल्थ केयर वर्करों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया है और 18382 हेल्थ केयर वर्करों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. फ्रंट लाइन वर्करों में 4758 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 2707 लोगों ने इसका दूसरा डोज लिया है.

वहीं, बात 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग की करें, तो इसमें 3732 लोगों ने अब तक वैक्सीन का पहला डोज लिया है. 13 मार्च के इस आंकड़े के मुताबिक जिले में तीसरे राउंड में कुल 63,049 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली है.

इस बीच, कोरोना एप को लेकर कई जालसाजी के मामले सामने आये हैं. लोगों की शिकायत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के साइबर सेल ने लोगों को सावधान करने के लिए गाइडलाइन जारी की है.

जारी गाइड लाइन में साइबर अपराधियों को आपके बैंक खाते से पैसा निकालने के लिए उन्हें सिर्फ एक ओटीपी जानना पड़ता है. जो भी व्यक्ति इस एप को डाउनलोड करेगा, उसका मोबाइल साइबर अपराधी हैक कर सकता है. पटना रेंज आइजी संजय सिंह ने कहा कि लोगों को इस तरह के फेक साइट लिंक, एप और बिचौलियों से सावधान रहने की जरूरत है.

Source : Agency

10 + 8 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]