बीजापुर
बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग पर निकल सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला नक्सली एक ग्रामीण के अपहरण में शामिल थी। उसके ऊपर एक स्थाई वारंट भी लंबित था। यह कार्रवाई जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से उसूर क्षेत्र में की है।
उसूर थाने से पुलिस और सीआरपीएफ 229 व 169वीं बटालियन के जवान संयुक्त रूप से नड़पल्ली व गलगम की ओर निकले थे। इस दौरान गलगम में सूचना मिलने पर जवानों ने घेराबंदी कर उसूर के पाउरगुड़ा कमलापुर निवासी महिला नक्सली कुड़ामी देवे को पकड़ लिया। पकड़ी गई महिला नक्सली मई 2018 को गलगम के ग्रामीण दुला कटटम के अहपरण में शामिल थी।
Source : Agency