रायपुर
शहर के एक निजी अस्पताल में नौकरी के लिये महिला डॉक्टर के पर्स से उसके स्कूल, कालेज के प्रमाणपत्र समेत कई दस्तावेज अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दिए। जिसकी शिकायत महिला डॉक्टर ने डीडी नगर पुलिस थाने में की है। महिला डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच कर रही है।
बताया जाता है कि सरगुजा जिले के लखनपुर की रहने वाली खुशबू साहू शहर के डीडी नगर में क्षेत्र में अपने पति के साथ रहती है। लालपुर स्थित चिकित्सालय में चिकित्सक के पद पर नियुक्ति के लिए गई हुई थी। प्राथमिक कार्रवाई के बाद अस्पताल के प्रथम तल में स्थित कार्डियक जनरल वार्ड स्थित डाक्टर्स रूम में दो बजे अपने बैग को रखकर वार्ड में ड्यूटी करने चली गईं। रात 8.30 बजे वापस लौटकर बैग लेकर कार से घर रवाना हुई। रास्ते में बैग को चेक किया तो उसमें रखा संबंधित हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल का मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, एमबीबीएस के सभी वर्षों के मार्कशीट, इंटर्नशिप काम्पलिशन सर्र्टिफिकेट, एमबीबीएस डिग्री, महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन, एमपी मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन, ओरिजनल एक्सपीरियन्स सर्टीफिकेट आॅफ जब इन डिस्ट्रीक हास्पीटल नरसिंहपुर मध्यप्रदेश, एनओसी फार्म नरसिंहपुर अस्पताल मध्यप्रदेश अन्य दस्तावेज गायब थे।
Source : Agency