रायपुर
शहर की महिला की फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाले डोंगरगढ़ भाजपा नेता को पुलिस ने महिला की शिकायत पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गुढि?ारी पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने वर्ष 2018 में गुढि?ारी थाने में डोंगरगढ़ के भाजपा महामंत्री विवेक ऊर्फ मोनू भंडारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में महिला ने बताया था कि विवेक भंडारी नाम ने फेसबुक पर उसकी अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड़ की थी। पीड़िता के मना करने के बाद भी आरोपी लगातार फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था। इस बात से त्रस्त होकर महिला ने गुढि?ारी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी।
महिला की शिकायत के बाद आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ धारा 509,67 आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था। शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके आवास ड़ोगरगढ़ दो बार पहुंची थी, मगर आरोपी दोनों बार पुलिस को चकमा देकर फरार गया था। पुलिस ने तीसरी बार में आरोपी को गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आई और आवश्यक कार्रवाई के बाद मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर वहां से उसे जेल भेज दिया।
Source : Agency