बिहार के 37 जिलों में मिले 181 नये कोरोना संक्रमित, कुल 122044 सैंपलों की जांच

पटना
राज्य के 37 जिलों में 24 घंटों के दौरान कुल 181 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. गोपालगंज जिला में कोई भी नया संक्रमित नहीं पाया गया है. नये पाये गये कोरोना संक्रमितों में सर्वाधिक 40 लोग पटना जिला में पाये गये हैं. इसके अलावा सारण जिला में 18 और लखीसराय जिला में 13 नये संक्रमित मिले हैं. शेष 34 जिलों में नये संक्रमितों की संख्या हर जिले में 10 या उससे कम पायी गयी है.

कोरोना के नेय संक्रमितों में अररिया में एक, अरवल में छह, औरंगाबाद में चार, बांका में एक, बेगूसराय में सात, भागलपुर में तीन, भोजपुर में दो, बक्सर में एक, दरभंगा में छह, पूर्वी चंपारण में 10, गया में तीन, जमुई में एक, कटिहार में छह, खगड़िया में दो नये कोरोना संक्रमित पाये गये है.

किशनगंज में पांच, मधेपुरा में तीन, मधुबनी में दो, मुंगेर में तीन, मुजफ्फरपुर में दो, नालंदा में तीन, नवादा में एक, पूर्णिया में चार, रोहतास व सहरसा में एक-एक, समस्तीपुर में सात, शेखपुरा में एक, शिवहर व सीतामढ़ी में दो-दो, सीवान में पांच, सुपौल में एक, वैशाली में तीन और पश्चिम चंपारण जिला में छह नये कोरोना संक्रमित पाये गये है. इसके अलावा अन्य राज्यों के दो लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाये गये.

उधर, राज्य में कोरोना को लेकर पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 122044 सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में अभी 1692 एक्टिव केस हैं जबकि रिकवरी रेट बढ़कर अब 98.44% हो गया है. इस दौरान कुल 202 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं. इस दौरान दो लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है.

राजधानी पटना के विकास भवन स्थित लघु जल संसाधन विभाग के दो कर्मी शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुये कार्यालय सील कर दिया और सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है. यह कार्यालय सोमवार को फिर से पूर्ववत समय पर खुल जायेगा और सामान्य रूप से कामकाज होगा.

सूत्रों के अनुसार विकास भवन के मेन पोर्टिको की पहली मंजिल पर स्थित लघु जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव, अवर सचिव और उप सचिव सहित नलकूप कोषांग के अधिकारियों और कर्मचारियों का कार्यालय है. उस कार्यालय के दो कर्मचारियों की तबीयत बुधवार को अचानक खराब होने लगी. उन्होंने अपने अधिकारियों से सर्दी, खांसी और असहज होने की शिकायत की.

इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें कोरोना की जांच करवाने की सलाह देते हुये छुट्टी दे दी. दोनों कर्मचारियों की कोरोना पॉजिटिव होने की जांच रिपोर्ट शुक्रवार की सुबह आयी. यह जानकारी मिलने पर इसकी सूचना विभाग के प्रधान सचिव को दी गयी. इसके बाद संबंधित कार्यालयों को सील करने और सैनिटाइज करवाने का निर्देश दिया गया.

Source : Agency

14 + 8 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]