जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए खरीदी जाएगी जमीन 1365 हेक्टेयर जमीन

 लखनऊ 
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 1365 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी। इसमें 1185.6914 हेक्टेयर निजी जमीन होगी। इसके लिए निजी जमीन के अर्जन-अधिग्रहण की कुल लागत लगभग 2890 करोड़ रुपये को मंजूरी कैबिनेट ने दी।

कैबिनेट ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के फेज-1 व फेज-2 के लिए प्रस्तावित कुल 1363.4543 हेक्टेयर जमीन में से राजस्व अभिलेखों में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के नाम दर्ज 36.5459 हेक्टेयर जमीन को प्राधिकरण द्वारा नागरिक उड्डयन विभाग के नाम अन्तरित किए जाने को मंजूरी दे दी। इस अन्तरण पर स्टाम्प शुल्क एवं रजिस्टेªशन शुल्क से छूट भी मिलेगी। 

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) को अपने यहां की 16.3920 हेक्टेयर जमीन (लागत लगभग 37.70 करोड़ रुपए) नागरिक उड्डयन विभाग के नाम क्रय करने के लिए अधिकृत किया गया है। अधिग्रहण-क्रय के माध्यम से अन्तरण के लिए प्रस्तावित जमीन के मध्य पड़ने वाली शासकीय/ग्राम सभा की 124.8214 हेक्टेयर जमीन के पुनर्ग्रहण एवं नागरिक उड्डयन विभाग के नाम निःशुल्क होगी।

प्रस्तावित जमीन के मध्य पड़ने वाली अनारक्षित या आरक्षित श्रेणी की जमीन लेने के लिए अपेक्षित श्रेणी परिवर्तन शुल्क, पुनर्ग्रहण मूल्य तथा वार्षिक किराया अदा किए जाने से छूट मिलेगी। इसके अलावा जमीन अधिग्रहण के लिए प्रतिकर लागत की  2.50 प्रतिशत धनराशि ( प्रशासनिक व्यय) को  एक सरकारी विभाग (नागरिक उड्डयन विभाग) से दूसरे सरकारी विभाग (राजस्व विभाग) को दी जानी है। अब इससे छूट प्रदान की जाएगी।

वित्तीय अनुमोदन प्रदान करने के मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है। राज्य सरकार द्वारा अर्जित की जा रही जमीन को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा लीज पर दिए जाने और एयरपोर्ट के विकास आदि के संबंध में राज्य सरकार की ओर से जमीन प्रबन्धन के लिए  दिए जाने आदि का अधिकार 90 वर्षों के लिए किए जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। कैबिनेट ने परियोजना के संबंध में समय-समय पर आवश्यकता अनुसार निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किए जाने के प्रस्ताव को भी अनुमोदन प्रदान किया है।

Source : Agency

15 + 4 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]